LIVSPACE ने MBA कैंडिडेट्स के लिए वैकेंसी निकाली, एरिया सेल्स मैनेजर की डिजाइन पोस्ट, सैलरी 13 लाख का पैकेज

LIVSPACE ने MBA कैंडिडेट्स के लिए वैकेंसी निकाली, एरिया सेल्स मैनेजर की डिजाइन पोस्ट, सैलरी 13 लाख का पैकेज

Company livspace vacancy 2024 , area sales manager

सिंगापूर की कंपनी LIVSPACE, होम इंटीरियर और रेनोवेशन में काम करती है. यह कंपनी अपनी सेवाएं सिंगापूर और भारत में प्रदान करती है. अगर आप भी PRIVATE JOB 2024 में अपना करियर बना रहे हैं तो यह एक अच्छा मौका है. 

अगर आपने MBA किया है और आपके पास २ साल का रिलेटेड एक्सपीरियंस भी है, तो तुरंत आवेदन करें. चयनित कैंडिडेट को कंपनी सालाना 9 लाख से 13 लाख तक का पैकेज प्रदान कर सकती है.

LIVSPACE ने एरिया सेल्स मैनेजर की पोस्ट निकाली है जिसकी लोकेशन BANGALORE होगी. यह एक टीम हैंडलिंग रोल होगा, जिस कैंडिडेट को इस पोस्ट की जिम्मेदारी दी जाएगी, उसको रिटेल सेल्स ड्राइव करना होगा. और इस चीज के लिए कैंडिडेट को अपने लिए पैन इंडिया में काम करने के लिए तैयार रहना होगा. 

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी

  • जिस भी एरिया आपको दी जाएगी, उस एरिया में आपको नए डीलर्स नियुक्त करने होंगे, और जो पहले से डीलर्स काम कर रहे हैं, उनसे बिजनेस इंक्रीस करना।
  • कई अन्य चैनलों के माध्यम से लीड्स जेनरेट करना, इसके साथ ही आपको रीजनल बिजनेस डेवेलपमेंट के साथ बोर्डिंग बनाकर काम करना।
  • ID और BD को हायर करने में मदद करनी होगी। 
  • LIVESPACE के प्रोडक्ट को समय-समय पर प्रमोशनल एक्टिविटी करनी होगी ताकि मार्केट में कंपनी के प्रोडक्ट की अवधारणा बढ़े। 
  • जो भी डीलर कंपनी के साथ जुड़ा है, उसकी प्रॉफिटेबिलिटी और सेल्स ग्रोथ को बढ़ाने के लिए सेल्स प्लानिंग और मार्केट रिसर्च करना होगा।
  • डिजाइन की गई ट्रेनिंग प्रोग्राम में सक्रिय रूप से भाग लेना, वह भी अपनी टीम और पार्टनर के साथ।
  • मार्केट से फीडबैक और मार्केट रिसर्च में मदद करना। 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आवश्यक एक्सपीरियंस

जिस कैंडिडेट ने MBA या PGDM पास किया है, वह लोग इस फॉर्म को भर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि पूरे MBA स्टडी में आपका कोई भी बैकलॉग नहीं होना चाहिए। ग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएट दोनों ही फुल-टाइम किया हुआ होना चाहिए, इसके साथ ही 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए। 

अब अगर बात करें इस पोस्ट पर कितना एक्सपीरियंस मांगा जा रहा है, तो इसके लिए आपके पास कम से कम २ साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

आवश्यक स्किल्स

आपको प्रोडक्ट की डीप जानकारी के साथ कंप्यूटर में एक्सेल में माहिर होना चाहिए, सभी डेटा को पढ़ने के बाद एक एनालिटिकल रिपोर्ट बनाने में सक्षम हो। आपका कम्युनिकेशन भी बेहतर होना चाहिए ताकि आप अपने डीलर्स को मोटीवेट कर सकें। कैंडिडेट को हर समय ट्रैवेलिंग के लिए रेडी रहना होगा। 

LIVSPACE में अप्लाई कैसे करें

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा livspace.skillate.com, यहां पर आपको जॉब की सभी जानकारी मिल जाएगी जिसे आपको ध्यान से पढ़ना होगा। अपना अपडेटेड रिज़्यूमे रेडी रखें और साइट के माध्यम से आवेदन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post