SPPU SARKARI BHARTI 2024: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने निकाली बिना परीक्षा के भर्ती, सैलरी 1.44 लाख रूपया

SPPU SARKARI BHARTI 2024: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने निकाली बिना परीक्षा के भर्ती, सैलरी 1.44 लाख

Sppu bharti 2024

सावित्री बाई पुणे यूनिवर्सिटी, सप्पू की और से बिना परीक्षा के SARKARI नौकरी 2024 का NOTIFICATION जारी किया है. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवा के लिए यह एक बेहतर अवसर है. SPPU ने असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की पदों की भर्ती निकाली है. आवेदन करने वालो को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट UNIPUNE.AC.IN पर जाकर ही अपना फॉर्म भरना होगा. इसकी आवेदन की प्रक्रिया पूरे एक महीने तक चलेगी.

SPPU RECRUITMENT 2024 आवेदन की अंतिम

SPPU का आवेदन की शुरुआत 1 जनवरी से हो चुकी है, और यह प्रक्रीया पूरे एक महीने तक चलेगी. यानी इसकी लास्ट डेट 30 जनवरी 2024 है, तो आपसे निवेदन है कि आप इसकी लास्ट डेट का इंतजार ना करें और अपना आवेदन भर दें. दी गई नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

SPPU भर्ती में पदों की संख्या और फीस 

SPPU ने टोटल 111 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें से 32 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं और एसोसिएट प्रोफेसर के 47 पद हैं, बाकी 32 पद सिर्फ प्रोफेसर के लिए जारी हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको 1000 की फीस का भुक्तान करना होगा. जो रिजर्व कोटा में आने वालो को सिर्फ 500 रुपये की फीस का भुक्तान करना होगा.

SPPU BHARTI 2024 फॉर्म भरने के लिए जरुरी योग्यता

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है, उसके पास इन योग्यताओं का होना जरुरी है, ऐसा कि पद के अनुसार उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / यूजीसी नेट / CSIR नेट PHD DEGREE का होना जरुरी है, और अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सही जानकारी चेक करें.

SPPU भर्ती में प्रोफेसर की सैलरी 

जिन उम्मीदवारों का चयन प्रोफेसर के पद पर होगा, उन्हें 1,44,200 रुपया हर महीना देने का प्रावधान है, और जिन उम्मीदवारों का चयन एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर होगा, उन्हें 1,31,400 रुपए मिलेगा, और आखिर में असिस्टेंट प्रोफेसर को इनको मिलेंगे 57,700 रुपए हर महीना.

SPPU भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

जो भी उम्मीदवार इन सभी पदों के लिए योग्य हैं, उन्हें SPPU की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, लेकिन जो लोग ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपना फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज़ लगाने होंगे, और उन्हें इस पते पर भेजना होगा, वह भी तय समय सीमा से पहले.

पता: असिस्टेंट रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेशन- टीचिंग सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी - 411007

Post a Comment

Previous Post Next Post