DRDO RECRUITMENT 2024: जूनियर रिसर्च फेलो के लिए वेकेंसी, सैलरी 37,000 रूपया महिना

DRDO RECRUITMENT 2024: जूनियर रिसर्च फेलो के लिए वेकेंसी, सैलरी 37,000 रूपया महिना

DRDO recruitment 2024

DRDO ने जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर आवेदन मांगे है. DRDO, यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन, की तरफ से यह नोटिफिकेशन जारी हुआ है. तो अगर आप भी DRDO की BHARTI 2024 का इन्तेजार कर रहे थे तो यह सपना अब आपका पूरा हो सकता है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर चयन होता है, उसकी नियुक्ति टीबी आर एल रेंज, रामगढ़ में की जाएगी.

DRDO ने टोटल 7 पोस्ट नीकाली है, जिन्हें जल्द से जल्द भर देने का आदेश है. जिन भी कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, उसकी कार्य अवधि 2 साल की होगी, लेकिन यह अवधि बढाई भी जा सकती है, अधिकतम 5 तक के लिए.

DRDO RECRUITMENT 2024: पदों के नाम

DRDO की नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में जेआरएफ के पदों को भरने की बात कही गई है. इन सभी भर्ती की समय सीमा 2 साल है, बाकि DRDO के ऊपर है कि वे और कितना इसे बढाते हैं.

एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आयु सीमा और सैलरी

DRDO BHARTI 2024 के अनुसार, कैंडिडेट के पास B-TECH, M-TECH, एमई फिर पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना जरुरी है. अधिक जानकारी के लिए DRDO की वेबसाइट पर जाकर इसकी डिटेल चेक करें. जो भी उम्मीदवार इस पद पर चयन होता है, उसे 37,000 रूपया महिना दिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उमीदवार की आयु कम-से-कम 28 वर्ष होनी चाहिए. रही बात आयु में छुट की तो रिजर्व कोटा के है, उन्हें नियम के अनुसार छुट दी जाएगी.

DRDO BHARTI 2024 सिलेक्शन प्रोसेस

इसके लिए DRDO ने कहा है कि वो इंटरव्यू के माध्यम से इन पदों पर भर्ती करेगा, यानी WALK-IN INTERVIEW का आयोजन होगा, जो कि टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैब (टीबीआरएल), सेक्टर 30 चंडीगढ़ में कंडक्ट होगा. वह तय समय और तारीख पर होगा. यह इंटरव्यू पूरे 8 दिन तक चलेगा, जिसकी शुरुआत 30 जनवरी से हो रही है और 8 फरवरी तक है.

Post a Comment

Previous Post Next Post